Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर समिति लेवई में छायादार व फलदार पौधे रोपे गए

भाटापारा   अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर समिति लेवई में छायादार व फलदार पौधे रोपे गए।।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर शनिवार को ग्रामीण सेवा सहकारी समिति लेवई 844 के उपार्जन केंद्र लेवई में छायादार गुलमोहर नीम पीपल करण पौधे 50 एवम् फलदार आम जामुन कटहल अमरूद पौधे 50  पौधे लगाए 
आयोजन  का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देना रहा ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि किसान और   समिति पदाधिकारी शामिल हुए 
मुख्य अतिथि के रूप में 
पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय श्री शिवरतन शर्मा जी 
सहकारिता विभाग के सीईओ कंवर साहब जी ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा निपनिया शाखा प्रबंधक पांडे मैडम  प्राधिकृत अध्यक्ष ठाकुर राम साहू  समिति प्रबंधक नरेन्द्र वैष्णव  मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा  राकेश तिवारी सुनील यदु  क्षेत्र के सरपंच गोविंद ध्रुव कृति ध्रुव बुद्धेश्वर वर्मा  महेश वर्मा नारायण यदु नंदराम वर्मा  रघु  निषाद  गोलू गुप्ता भरत साहू   अशोक बांधे भुनेश्वर साहू विजय साहू  समेत कई लोग शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments