PM Kisan Samman Nidhi Status: आज बैंक खातों में आएगा सम्मान निधि का पैसा.. रक्षाबंधन से पहले किसानों को सरकार की बड़ी सौगात
इस बार किसानों को 2000 रुपये की किस्त के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा। उम्मीद जताई जा रही थी कि जून में पैसा आ सकता है, लेकिन इंतजार लगातार बढ़ता गया। लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से फाइनल तारीख का ऐलान कर दिया गया।
PM Kisan Samman Nidhi Status: रायपुर: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीा आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त के 2000 रुपये खातों में ट्रांसफर करने जा रहे हैं।
देर से आ रही किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की क़िस्त
इस बार किसानों को 2000 रुपये की किस्त के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा। उम्मीद जताई जा रही थी कि जून में पैसा आ सकता है, लेकिन इंतजार लगातार बढ़ता गया। लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से फाइनल तारीख का ऐलान कर दिया गया। आज वाराणसी में पीएम मोदी के कार्यक्रम का देश भर में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़-एमपी के किसानों को भी जारी होगी रकम
PM Kisan Samman Nidhi Status: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि आबंटन कार्यक्रम से प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय भी वर्चुअली जुड़ेंगे। वे इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय से सीधे इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। आज देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे तो वही छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख किसानों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
पीएम किसान योजना की मुख्य विशेषताएं
पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
यह राशि तीन समान किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
छोटे और सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि है, वे इस योजना के लिए पात्र हैं।
किसानों को सहायता राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाती है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और तेज होती है।
लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड का बैंक खाते से जुड़ा होना अनिवार्य है।
पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi) स्टेटस कैसे चेक करें?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान का ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा।
ऑफिशियल पोर्टल पर आपको Know Your Status लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
अब अपने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Get Data के बटन पर क्लिक करना होगा अगर आपके पास किसा रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप अपने मोबाइल या फिर आधार के माध्यम से किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को निकाल सकते हैं।
अब आपके सामने पूरी जो है अपना पीएम किसान का स्टेटस तो होगा जिसमें तीन चीजों आपको बहुत ही बारीकी से चेक करना है।
इसमें सबसे पहला है Land Seeding:- Yes होना चाहिए eKyc Status:- Yes होना चाहिए और इसके साथ ही साथ आपका Aadhar Seeding भी Yes होना चाहिए।
अगर यह सब आपका सही है तो आपको 100% पीएम किसान योजना के अंतर्गत अगली किस्त आएगी।
लेकिन किसी ना किसी No है तो उसे सही करवाने की जरूर कोशिश करें नहीं तो आपको अगली किस्त नहीं मिलेगी।
0 Comments